भगवत् कृपा हि केवलम् !

भगवत् कृपा हि केवलम् !

Friday 7 January 2011

नव दशक की शुभकामनाएँ!

दूसरी सहस्राब्दी के दूसरे दशक की शुरुआत आप सबको मुबारक हो!
अब से दस वर्ष पूर्व हम सब एक इतिहास का हिस्सा बने. हमें वह श्रेय हासिल हुआ जो हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली कई नस्लों को नहीं मिलेगा. यानी एक सहस्राब्दी से निकल कर दूसरी सहस्राब्दी में प्रवेश.
आगे आने वाली पीढ़ियाँ शायद हमारा नाम न जान पाएँ लेकिन हम यदि वर्ष 2000 से पहले जन्मे हैं तो हमारा शुमार उन लोगों में ज़रूर है जो विलक्षण हैं, यानी इतिहास बदलता देख चुके हैं.
यह वरदान था. लेकिन इसके साथ आईं ज़िम्मेदारियाँ. हम कैसी दुनिया का निर्माण कर रहे हैं.
क्या हम अगली नस्ल को एक ऐसे विश्व की धरोहर दे कर जाएँगे जहाँ हिंसा न हो, जातीय और नस्ली भेदभाव न हों, बीमारियाँ न हों और न ही हो विद्वेष और बदले की भावना.
आप कहेंगे यह हमारा काम नहीं है और न ही हमारे बस में है.
मेरा कहना है यदि हममें से हर एक अपने आसपास का माहौल सुधार सके, अपने परिवार में यह बीज बो सके जो आगे चल कर एक फलदायक पेड़ का रूप ले ले तो यह काम कोई मुश्किल नहीं है.

इस ब्लाग के माध्यम से मेरा आपसे अपील है कि आज एक संकल्प कीजिए.
दूसरी सहस्राब्दी का दूसरा दशक आप संवारेंगे. जहाँ तक हो सकेगा इसमें हाथ बंटाएँगे. अपने को कमतर नहीं समझेंगे और इस बात को पहचानेंगे कि यह देश, यह दुनिया आपकी है और आप इसे रहने लायक़ बनाने की क्षमता रखते हैं.
क्या आप वह दिन ला पाएँगे जब हमारी नई पीढ़ियाँ पूछें कि बेईमानी, भ्रष्टाचार, रिश्वतख़ोरी, झूठ, लालच और धोखाधड़ी किस चिड़िया का नाम है?

आप वह दिन ला सकते हैं. आप बहुत कुछ कर सकते हैं!

 नव दशक की शुभकामनाएँ!

आपसभी का विचार आमंत्रित है- अजय कुमार दुबे 

35 comments:

Gopal Mishra said...

Very good thoughts...welcome to Blogging World. Where r u from???

अजय कुमार दूबे said...

गोपाल जी बहुत बहुत धन्यवाद.हा ये मेरा पहला ब्लॉग है. मै कोई लेखक नहीं हु.बस सोचा इसी बहाने आप जैसे मित्रो का साथ मिल सकेगा और अपनी मातृभाषा हिंदी की थोड़ी सेवा करने का अवसर भी मिल जायेगा

सपना सिंह said...

आपने सही कहा शुरुआत हमें ही करनी चाहिए ......अच्छा विचार ....

धन्यवाद एवं आभार

सपना सिंह said...

आपके अगले पोस्ट का इंतज़ार रहेगा

......

संतोष शर्मा said...

very nice.....aapko bhi mubarak

अजय कुमार दूबे said...

संतोष जी यहाँ पधारने के लिए आभार

@ सपना जी आपको भी शुक्रिया

संतोष शर्मा said...

अच्छा लग रहा है जो आपने ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया ,अब आपके विचार से रूबरू होते रहने का मौका मिलता रहेगा

शुभकामनाए!

Anonymous said...

बंधू ख्याल अच्छा है आपका

पर संकल्प लेना जरा मुश्किल है

प्रीती मिश्रा said...

एक सहस्राब्दी से निकल कर दूसरी सहस्राब्दी में प्रवेश.

सच में क्या बेहतरीन बात कही है आपने... बहुत बढ़िया

संतोष शर्मा said...

आपने तो हमलोगों को विलक्षण ही बता दिया ...हेहेहेहे
दशक और शतक तो बहुत लोग देख लेते है पैर हजारवा ?????

आज सुखद अनुभव हुआ

अजय कुमार दूबे said...

भाई जी पर विलक्षण लोगो की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है


कुछ विलक्षण करना भी चाहिए क्यों ?

प्रीती मिश्रा said...

हा प्रयास तो करते ही रहना चाहिए

Anonymous said...

चाहे कुछ भी हो बेईमानी, भ्रष्टाचार, रिश्वतख़ोरी इस देश से नहीं मिटनेवाली है अब

Unknown said...

बहुत सुन्दर पोस्ट .... धन्यबाद

अजय कुमार दूबे said...

आपलोगों को हमारे प्रथम ब्लॉग पोस्ट पे पधारने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद

shikha varshney said...

एक अच्छी सोच के साथ आपने ब्लॉग जगत में कदम रखा है.आपकी यह सोच बनी रहे और प्रभावशाली लेखनी अपना फ़र्ज़ निभाती रहे.
बहुत स्वागत है आपका.और ढेर सारी शुभकामनाये.

प्रतुल वशिष्ठ said...

.

क्या आप वह दिन ला पाएँगे जब हमारी नई पीढ़ियाँ पूछें कि बेईमानी, भ्रष्टाचार, रिश्वतख़ोरी, झूठ, लालच और धोखाधड़ी किस चिड़िया का नाम है?

@ इस प्रश्न को आने वाली पीढी हमसे पूछे इसका ही प्रयास रहता है. आप भी अपनी सोच के हैं लगा एक भाई हमारे कुनबे में बढ़ गया.
ब्लॉग जगत में आपकी प्रेरक पोस्टों का इंतजार रहेगा. शुभकामनाएँ.

.

अजय कुमार दूबे said...

शिखा जी आपका उत्साहवर्धन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है
आभार

कविता रावत said...

क्या आप वह दिन ला पाएँगे जब हमारी नई पीढ़ियाँ पूछें कि बेईमानी, भ्रष्टाचार, रिश्वतख़ोरी, झूठ, लालच और धोखाधड़ी किस चिड़िया का नाम है?
....अमरबेल है यह फिर भी उम्मीद पर दुनिया कायम है.....कभी न कभी वह दिन जरुर आएगा, वो कहते हैं न अति सर्वत्र वर्जयेते!.....
बहुत सार्थक प्रस्तुति
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना

अजय कुमार दूबे said...

प्रतुल जी आपका भी बहुत बहुत स्वागत और आभार

आखिर प्रयास से ही तो संकल्प पुरे होते है

अजय कुमार दूबे said...

कविता जी हम सभी इस सार्थक प्रस्तुति को सार्थक प्रयास में भी तो बदल सकते है

आप को यहाँ पधारने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद

Anonymous said...

काफी अच्छा लिखे हो भाई

आपको भी नव दशक की शुभकामना

अजय कुमार दूबे said...

धन्यबाद

Bharat Bhushan said...

सद्भावनाओं के साथ आपने शुरूआत की है. आपके लिए मंगलकामनाएँ.

ZEAL said...

ऊर्जा से भरपूर यह लेख बहुत अच्छा लगा। हम भी आपके साथ यह संकल्प दोहराते हैं।
ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है।

Anonymous said...

बहुत ही अच्छा लेख
शुभकामनाए
धन्यवाद

अजय कुमार दूबे said...

भूषण जी एवं दिव्याजी आप लोग को मेरा हार्दिक धन्यवाद

Unknown said...

अब से दस वर्ष पूर्व हम सब एक इतिहास का हिस्सा बने. हमें वह श्रेय हासिल हुआ जो हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली कई नस्लों को नहीं मिलेगा. यानी एक सहस्राब्दी से निकल कर दूसरी सहस्राब्दी में प्रवेश.


क्या बेहतरीन बात कही है आपने
बहुत ही सुन्दर

हमें संकल्प लेके अब सार्थक प्रयास में लग जानी चाहिए

thanks

अनिल कुमार मिश्र said...

आपको कोटिशः बधाई आपके इस नए और पहले ब्लॉग के लिए
आपने सही कहा यह बहुत बिलक्षण अनुभूति है की हम लोग नयी सहस्त्राब्दी को आते हुए देखे जो की हामारे पूर्वजो और आने वाली पीढ़ी को शायद नसीब न हो.......
हम लोगो को संकल्प लेना चाहिए की आने वाला कल को या अपने नए आने वाले नस्लों को हिंसा मुक्त और एक दुसरे के प्रति सहयोग की भावना को विकसित करें यह संकल्प लेना थोडा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं.
लिखने को बहुत है लेकिन समझदार के लिए इतना ही काफी है |
आप वाकई बहुत बढ़ायी के पात्र है की आपने इतने अछे विचारों के साथ अपने ब्लॉग की शुरुआत की हमें आशा है आगे भी आप नए नए विचारों का समावेश करते रहेंगे ......... धन्यवाद् .

अजय कुमार दूबे said...

अनिल जी आप के उम्मीदों पे खरा उतरने का हमेशा प्रयास करता रहूँगा

आपका आभार

Anonymous said...

क्या बात है गुरु

लगे रहिए...बढ़िया

Narendra said...

मेरा कहना है यदि हममें से हर एक अपने आसपास का माहौल सुधार सके, अपने परिवार में यह बीज बो सके जो आगे चल कर एक फलदायक पेड़ का रूप ले ले तो यह काम कोई मुश्किल नहीं है.

सही बात

बस्तर की अभिव्यक्ति जैसे कोई झरना said...

अजय जी ! हम भारतीयों की एक विशेषता है ...बहुत ज़ल्दी द्रवित होकर कोई भी निर्णय कर डालते हैं. मैं जब छोटा था तो अपराधियों को बेरहमी से मारते देख पुलिस वालों को ही अपराधी मान बैठता था ...खूब गुस्सा आता था. विनायक के मामले में भी यही हुआ. एक आभिजात्य वर्गीय व्यक्ति को सलाखों के पीछे देखना हमारे संस्कारों में नहीं है, हम तो आभिजात्य को देखते ही उसकी स्तुतिगान के अभ्यस्त हैं. जमींदारी ज़माने के कुसंस्कार अभी तक छोड़ नहीं पाए हम. हम बिना किसी डिस्क्रिमिनेशन के एक पक्षीय फैसला सुनाने के आदी हो चुके हैं. मैं अति संवेदनशील क्षेत्र बस्तर में हूँ. नक्सलियों का अत्याचार आये दिन देखता हूँ. यहाँ स्कूल और अस्पताल उड़ाये जा रहे हैं, सड़कें खोद डाली जाती हैं, एक मुड़े-तुड़े कागज़ के टुकड़े पर लाल स्याही में लिखा कोई फ़रमान किसी पेड़ के तने पर चस्पा कर दिया जाता है और जगदलपुर विशाखापत्तनम लाइन की ट्रेन के चक्के थम जाते हैं ...एक-एक हफ्ते तक केंद्र सरकार बंधुआ बनी रहती है. एक पैरालल सरकार चल रही है, दहशत के माहौल में जीने के लिए बाध्य हैं लोग. इन्हीं माओवादियों से संपर्क रखना मानवाधिकारियों को कोई गुनाह नहीं लगता. मुठभेड़ की बात को छोड़ दें तो पकडे गए नक्सलियों को एक थप्पड़ मारने की जुर्रत नहीं कर पाते पुलिस वाले. वे जेल में आराम से रहते हैं. मैं यहाँ १९९१ से हूँ, मैंने तो आज तक कभी डाक्टर विनायक सेन का नाम नहीं सुना....उन्होंने किन गरीबों की सेवा की, पता नहीं. जब सेना के एंटीलैंड माइंस को उड़ाया जा रहा था...दक्षिण बस्तर में पुलिस वालों की सामूहिक ह्त्या हुयी तब विनायक सेन कहाँ थे ? स्कूलों और अस्पतालों को बम से उड़ाये जाने पर सेन चुप क्यों रहते हैं ? यह उनका कैसा अहिंसावाद है ? दूर रहकर सेन के पक्ष में बोलने वालों को मैं बस्तर आने का निमंत्रण देता हूँ ...ज़रा हकीकत को पास आकर देखने का कष्ट करें. मैं उन्हें दोष नहीं दे रहा जिन्होंनें भावावेश में आकर सेन के समर्थन में तर्क पेश किये हैं ...वस्तुतः उन्हें हकीकत का पता ही नहीं है ...यद्यपि .....बिना पूरी बात जाने ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर कोई टिप्पणी किये जाने से परहेज़ किया जाना चाहिए.

अजय कुमार दूबे said...

कौशलेन्द्र भाई आप से मै पूरी तरह से सहमत हु
तभी तो मै कह रहा हु

कोई लाख चिल्लाये लेकिन आज की तारीख में हमारी प्रणाली द्वारा अपराधी साबित हुए विनायक हमारे नायक नहीं हो सकते।

धन्यबाद और आभार आपका

संतोष शर्मा said...

हाँ जी
संकल्प एक अनूठा मंत्र है